केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को निमोनिया से बचाव के टीके न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (पीसीवी) के राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे बाल मृत्यु दर में लगभग 60 प्रतिशत की कमी आएगी।
मांडविया ने इस अवसर पर कहा कि इस पहल से पहली बार, पीसीवी पूरे देश में सार्वभौमिक उपयोग के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि निमोनिया विश्व स्तर पर और भारत में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। न्यूमोकोकस के कारण होने वाला निमोनिया बच्चों में गंभीर निमोनिया का सबसे आम कारण है। देश में लगभग 16 प्रतिशत बच्चों की मृत्यु निमोनिया के कारण होती है। पीसीवी से बाल मृत्यु दर में लगभग 60 प्रतिशत की कमी आएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें स्वस्थ जीवन प्रदान करना एक जिम्मेदारी है। पीसीवी से बाल मृत्यु दर को कम करने के अलावा बच्चों के स्वस्थ विकास और विकास भी सुनिश्चित हाे सकेगा। इस अवसर पर अवर सचिव विकासशील तथा स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।