EUME की संस्थापक नैना पारेख ने मुम्बई पुलिस के लिए मास्क उपलब्ध कराने हेतु शुरू किया क्राउडफंडिंग अभिया।

27-06-2020 11:52:30
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

 

 EUME की संस्थापक नैना पारेख ने मुम्बई पुलिस के लिए मास्क उपलब्ध कराने हेतु शुरू किया क्राउडफंडिंग अभिया।

 

मुम्बई के उद्यमी ने मुम्बई के हर पुलिसकर्मी को सुरक्षा मास्क उपलब्ध कराने के लिए क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया मुम्बई स्थित उद्यमी नैना पारेख, जो कि EUME की संस्थापक हैं, ने मुम्बई पुलिस के लिए कस्टमाइज्ड मास्क उत्पादन हेतु फंड जुटाने के लिए एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया है। मुम्बई पुलिस के लाभार्थ नैना की इस पहल को विविध प्रसिद्ध हस्तियों जैसे कि सोनम कपूर आहूजा, अनिल कपूर, वरुण धवन, और अर्जुन  कपूर से समर्थन मिला है। इस संबंध में नैना पारेख ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि, "हमारे अग्रिम पंक्ति के योद्धा, खासतौर से हमारी पुलिस, हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। हमारे मुम्बई पुलिस बल को सुसज्जित करने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है, जो जमीनी स्तर पर इस महामारी से लड़ने में हमारी मदद कर रहे हैं।" रु.1.20 करोड़ जुटाना इस अभियान का लक्ष्य है, जिससे मुम्बई के 40,000 पुलिस कर्मियों में से प्रत्येक को 3 मास्क प्रदान किए जाएंगे। पारेख ने आगे बताया कि, "हमारा Protect+ Pro 95 मास्क धोकर 30 दिन तक पुनः उपयोग करने के लिए प्रमाणित है। मुम्बई पुलिस बल के लिए मास्क, पुलिस के कार्य की अपेक्षाओं के अनुसार अनुकूलित किए गए हैं - मास्क में एक रेस्पिरेटरी वॉल्व है जो अधिकतम सांस लेना सुनिश्चित करता है और इसके फीते सिर पर एडजस्ट किए जा सकते हैं जिससे चेहरे पर इसे लगाना आसान है।" तीन के पैक की न्यूनतम लागत रु. 300 होने के कारण अभियानकर्ताओं की ओर से प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन रु. 3.33 की राशि के दान का अनुरोध किया जा रहा है ताकि अगले कम से कम 90 दिनों तक हमारे पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। नैना पारेख ने आगे बताया कि, "इस अभियान को मुम्बई वासियों की ओर से भरपूर समर्थन और सराहना मिली है, जो हमारे बहादुर COVID योद्धाओं - हमारी मुम्बई पुलिस की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हम कॉर्पोरेट्‌स तथा अन्य संगठनों से संपर्क स्थापित करते हुए इस अभियान को समर्थन देने हेतु उनसे अनुरोध कर रहे हैं।" EUME, जो कि एक लाइफस्टाइल कंपनी है, यह एवन  लाइफस्टाइल प्रा. लि. की एक शाखा है। एवन  का एक सशक्त प्लेटफार्म है जो छात्रों, EUME मैसेजर बैकपैक, और EUME प्रोटेक्ट + 95 मास्क का उत्पादन करता है।


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play