उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन करते हुए कहा कि वह देश में सड़क एवं संचार के माध्यम से संपर्क क्रांति के प्रेरणा स्रोत थे।
उन्होंने कहा, “आज श्रद्धेय अटल जी का जन्मदिन है, देश उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में स्मरण करता है। अटल जी देश में संचार और सड़क के माध्यम से संपर्क क्रांति के प्रणेता रहे।”
नायडू ने कहा, “प्रशासन को स्थानीय स्तर पर जनसामान्य के लिए सार्थक, सुगम और सुलभ बनाना ही सुशासन है। गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रशासन को गांवों तक आम लोगों की भाषा में पहुंचाना सुशासन का उद्देश्य है।”