एनएचपीसी प्रवक्ता ने यहां बताया कि चिनाब नदी का जलस्तर मानसून और बारिश की वजह से बढ़ गया है और इसी वजह से इसकी ऊपरी और निचली धाराओं के आसपास रहने वाले लोगों को किनारों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। नदी का बढ़ता जलस्तर नदी में अप्रत्याशित ऊंची लहरों को जन्म दे सकता है।
प्रवक्ता ने कहा कि सभी लोगों को स्थानीय निवासियों से आग्रह किया जाता है कि वे सावधानी बरतें और नदी किनारे जाने से बचें तथा अपने मवेशियों को भी नदी की तरफ न ले जाए और ना ही असुरक्षित क्षेत्रों में नदी को पार करने की कोशिश करें।
प्रवक्ता ने बताया कि एनएचपीसी सलाल पावर स्टेशन प्रबंधन लोगों से सतर्कता बरतने , बांध में जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने पर सायरन की आवाज पर ध्यान देने तथा विभिन्न स्थानों पर चेतावनी बोर्डों पर लिखे दिशानिर्देशों को मानने की अपील करता है। अगर इस दौरान किसी को जान माल का कोई नुकसान होता है तो प्रबंधन इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।