एनडीएमसी ने सघन पौधरोपण अभियान का किया शुभारंभ

26-06-2021 14:55:38
By : Sanjeev Singh


राष्ट्रीय राजधानी के हरे भरे-भरे हृदय क्षेत्र को और उन्नत करने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने क्षेत्र में वन महोत्सव के तहत बड़े पैमाने पर शनिवार को एक सघन वृक्षारोपण अभियान शुरू किया।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र और सचिव डॉ. बी.एम. मिश्रा ने चाणक्यपुरी के नेहरू पार्क में आज मॉर्निंग वॉकर्स के साथ कल्पवृक्ष, पुत्रंजीव और अमलतास के पौधें लगा कर इस वन महोत्सव का शुभारंभ किया। इस वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आम जनता, उद्यानों और पार्कों के मॉर्निंग वॉकर्स, नई दिल्ली क्षेत्र के आगंतुकों, बच्चों, आवासीय कल्याण संघों (आरडब्ल्यूए), मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन (एमटीए) और अन्य लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

पालिका परिषद ने वर्ष 2021-22 के लिए कुल 3850 पेड़ और पांच लाख झाड़ियाँ लगाने का लक्ष्य रखा है, जो मानसून के इस मौसम के दौरान हासिल कर लिया जाएगा। इनमें से इस वन महोत्सव के दौरान ही पालिका परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कुल 1475 पेड़ और 99831 झाड़ियों के पौधों को लगाया जाएगा। आज वन महोत्सव के विशेष वृक्षारोपण अभियान के दौरान पालिका परिषद के उत्तर और दक्षिण बागवानी क्षेत्र में कुल 513 पेड़, 40000 झाड़ियों और 50000 से अधिक ग्राउंड कवर का पौधरोपण किया गया।

राजधानी में आज के पौधरोपण अभियान के तहत आने वाले मुख्य क्षेत्र सफदरजंग रोड, नेहरू पार्क, पालिका निकेतन, सेक्टर -10 - आर.के. पुरम, थर्ड एवेन्यू रोड, लोधी गार्डन, शंकर रोड, तालकटोरा गार्डन, पार्लियामेंट स्ट्रीट और एनेक्सी, फिरोजशाह रोड, हरीश चंदर माथुर लेन, सेंट्रल पार्क - कनॉट प्लेस, जय सिंह रोड, मंदिर मार्ग, पंडारा रोड, मानसिंह रोड, तीन मूर्ति मार्ग, मैक्समुलर मार्ग, लोधी कॉलोनी, लक्ष्मीबाई नगर, महर्षि रमन मार्ग, चरक पालिका अस्पताल - मोती बाग इत्यादि शामिल रहें ।

आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में पालिका परिषद द्वारा जनता की सक्रिय भागीदारी से अशोक, पीपल, जामुन, अर्जुन, हारसिंगार, बोतल ब्रश, अमलतास, सिल्वर ओक, चंपा, पुत्रंजीवा, बोगनविलिया, लैजेस्ट्रोमिया, थोरोली, प्लुमेरिया अल्बा इत्यादि प्रजातियों के पेड़, पौधों और झाड़ियों का पौधरोपण नई दिल्ली में उद्यानों, पार्कों और सड़कों के किनारे किया गया। इस वन महोत्सव के वृक्षारोपण अभियान के तहत पालिका परिषद के शेष क्षेत्र को दूसरे और तीसरे चरण में 3 और 10 जुलाई, 2021 को कवर किया जाएगा ।

गौरतलब है कि राजधानी क्षेत्र के पर्यावरण के रखरखाव और यहां के पारिस्थितिक संतुलन को बनाये रखने के लिए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद 1500 एकड़ हरित क्षेत्र और 135 ग्रीन एवेन्यू, 10 प्रमुख पार्क, 1400 आवासीय कॉलोनी पार्क, 52 गोल चौराहों, 10 विभागीय नर्सरी सहित 3 हाई-टेक नर्सरी, 3 अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को समर्पित पार्क के साथ अन्य मेमोरियल पार्क, कई हैप्पीनेस एरिया और प्रतिष्ठित उद्यान जैसे नेहरू पार्क, लोदी गार्डन, तालकटोरा गार्डन और संजय झील, चिल्ड्रन पार्क, इंडिया गेट, सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस, सीडब्ल्यूजी पार्क, शांति पथ आदि का रखरखाव सफलतापूर्वक कर रही है ।


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play