उत्तर प्रदेश के कई शहर इस वक्त गंगा
और यमुना के पानी के चपेट में आ गये है. इन नदियों के पानी का जलस्तर सामान्य से
अधिक चल रहा है जिसकी वजह से वाराणसी, बलिया, प्रयागराज और आसपास के कई शहर पानी की चपेट में आ गये है. इन शहरों के आस पास के
गांवों में तो बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है .
गौरतलब है कि इस वक्त गंगा का जलस्तर
71.32 से ऊपर चल रहा है. इस बढ़े हुए जलस्तर की वजह से गंगा के पानी ने यूपी के कई
गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है. कुछ गांव ऐसे भी है जहां गंगा के पानी
ने आवागमन के रास्ते ही बन्द कर दिये है.
वाराणसी के कई रास्तो में गंगा का
पानी जमा हो रहा है. इस शहर का मुख्य आर्कषण अस्सी घाट तक जाने वाले रास्ता गंगा
के पानी की वजह से बन्द कर दिया गया है इसके अलावा वाराणसी के कई घाट बन्द कर दिये
हैं.
गंगा के इस उफान की मेन वजह बाधों के
पानी को खोला जाना है. बांधों के खोले जाने की वजह से गंगा का पानी नीचे आकर उफान मार
रहा है. इस बढ़े हुए पानी की वजह से यूपी के कई गावों का जीवन यापन दूभर हो गया है