देश के पीएम नरेन्द्र मोदी आज एक रैली
को सम्बोधित करते हुए अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि इन 100 दिनों में
भारत सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. देश की जनता को अब समझ में आने लगा कि एक मजबूर
और टिकाऊ सरकार देश को आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है.
महाराष्ट्र के नासिकसिक में एक जनसभा
को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली कुछ सरकारों के अडियल रवैये की वजह
से महाराष्ट्र का वैसा विकास नही हो पाया जैसा होना चाहिए. उन्होने अपनी बात को आगे
बढ़ाते हुए कहा कि अब पिछली पांच सालों में महाराष्ट्र के विकास कार्यो को कुछ गति
मिली है लेकिन ये नाकाफी है. उनकी सरकार का सकल्प महाराष्ट्र के हर शहर और गांव में
विकास कार्यो को पहुंचाना है.
केन्द्र सरकार के कामों की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने सिर्फ पांच सालों में वो की दिखाया जो पिछली सरकारे 60 सालों में नही कर पाई. इस साल केंद्र में उनकी नई सरकार बनी है जिसके 100 दिन पूरे भी हो गये हैं. इस सरकार ने आते ही कई ऐसे फैसले लिए जो देश के लिए बहुत जरूरी है. अब भारत सरकार के बाद धार भी है, रफ्तार भी है और पिछले पांच सालों की एक स्वच्छ तस्वीर भी.