उत्तर प्रदेश में गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर कातिलाना हमला करने के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को आतंक निरोधक दस्ता (एटीएस) पूछताछ के लिये बुधवार काे लखनऊ लेकर आया है।
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में हुए इस हमले को आतंकी गतिविधि मानने की आशंका के मद्देनजर एटीएस इसके मुख्य आरोपी मुर्तजा से हर एंगिल से पूछताछ करने के मकसद से लखनऊ लायी है। गौरतलब है कि योगी गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं। सूत्रों ने बताया कि सुबह लगभग 10:30 बजे मुर्तजा को लखनऊ स्थित एटीएस के मुख्यालय लाया गया। जहां उससे आज इस हमले के तार कहां कहां से जुड़े होने के बारे में पूछताछ की जायेगी। गत रविवार को हुए इस हमले के बाद पुलिस ने मुर्तजा को गोरखपुर की अदालत में पेश किया था।
अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर रखने की अनुमति दी है। एटीएस और उप्र पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को योगी ने इस हमले की जांच करने की संयुक्त जिम्मेदारी सौंपी थी। फिलहाल एटीएस मुर्तजा के विभिन्न ठिकानों पर उसे ले जाकर उससे पूछताछ कर रही है। एटीएस काे ही अब इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।