वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 70 लाख के पार पहुंच गयी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिंग यूनिवर्सिटी द्वारा सोमवार को सुबह पांच बजे जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में इसके कारण अब तक 406,343 लोगों की मौत हुयी है तथा 7,102,957 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 3,466,532 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। अमेरिका इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां अब तक 1940468 लोग इससे प्रभावित हुए हैं तथा 110503 लोगों की मौत हुई है।