प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को रज पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ रज पर्व के पावन अवसर पर शुभकामनाएं। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि ओडिशा में यह पर्व तीन दिनों तक मनाया जाता है। इस पर्व के तहत लोग पहली बारिश का जश्न मनाकर स्वागत करते हैं और अच्छी बारिश तथा कृषि के लिए धरती माता की पूजा करते हैं।