प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मिसाइलमैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर स्मरण और नमन करते हुए कहा कि भारत राष्ट्रीय विकास के प्रति उनके अमिट योगदान को कभी नहीं भूल सकता।
देश के 11वें राष्ट्रपति भारत रत्न डा. कलाम की आज 89वीं जयंती है।
श्री मोदी ने डा. कलाम को जयंती पर नमन करते हुए ट्वीट किया, “ डॉ. कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन। राष्ट्रीय विकास के प्रति भारत उनके अमिट योगदान को कभी नहीं भूल सकता, चाहे वह एक वैज्ञानिक अथवा चाहे देश के राष्ट्रपति के तौर पर रहा हो। उनकी जीवन यात्रा लाखों लाख लोगों को शक्ति देती है।”