प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा की 103वीं जयंती पर गुरुवार को उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
मोदी ने ट्वीट करके के श्रद्धांजलि संदेश में कहा,"पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।"
उन्नीस नवंबर 1917 में जन्मीं इंदिरा वर्ष 1966 से 1977 के बीच देश की प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद वर्ष 1980 में आम चुनाव जीतने के बाद वह फिर प्रधानमंत्री बनीं। वर्ष 1984 में उनके अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी ।