प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ओलंपिक दिवस पर अब तक के ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के प्रति राष्ट्र की ओर से गौरव की भावना व्यक्त की और साथ ही टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने जाने वाले भारतीय दल को शुभकामनाएं भी दी।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “ आज ओलंपिक दिवस पर मैं उन सभी की सराहना करता हूं जिन्होंने पिछले वर्षों में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। हमारा देश खेलों में उनके योगदान के प्रति तथा अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करने के उनके प्रयासों से गौरान्वित है।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा , “ कुछ सप्ताह में टोक्यो ओलंपिक शुरू होना वाला है। हमारे दल, जिसमें बेहतरीन एथलीट शामिल हैं को शुभकामनांए । इस बीच माइ गोव पर एक रोचक क्विज चल रहा है । मेरा आग्रह है विशेष रूप से युवा दोस्तों से कि वे इसमें हिस्सा लें। ”