प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “आषाढ़ी एकादशी के शुभ अवसर पर सभी को मेरी शुभकामनाएं। इस विशेष दिवस पर हम भगवान विट्ठल से प्रार्थना करते हैं कि वे हमें भरपूर खुशी और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। वारकरी आंदोलन हमारी बेहतरीन परंपराओं का प्रतिनिधित्व करता है और सद्भाव एवं समानता पर जोर देता है।”
हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियाँ होती हैं। जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही आषाढी एकादशी कहा जाता है।