मोदी ने भरूच अग्निकांड में लोगों की मौत पर जताया दुःख

01-05-2021 11:51:51
By : Sanjeev Singh


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के भरूच में एक अस्पताल में आग लगने से लोगों की मौत पर दु:ख व्यक्त किया है।


मोदी ने शनिवार को टि्वट संदेश में कहा , “ भरूच के अस्पताल में आग लगने के कारण लोगों की मौत होने से दु:खी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ”


गुजरात के भरूच में शुक्रवार देर रात एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आग लग जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play