केंद्रीय सुरक्षा औद्योगिक बल आज अपना 52वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों और उनके परिवार को बधाई दिया और साथ ही उनके योगदान को देश की सुरक्षा और विकास की लिए एहम बताते हुए उनका शुक्रिया अदा भी किया।
मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा '' सीआईएसएफ के साहसिक कर्मियों तथा उनके परिवारजनों को बल के स्थापना दिवस पर बधाई। राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रगति में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्ष 2019 में मैंने बल के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया था और उस समय के अपने भाषण को मैं यहां आपके लिए जोड़ रहा हूं।’’
गोल्डन जुबिली समारोह में पीएम का सम्बोधन-
इस संस्था के 50 वर्ष पूरे होने पर ग़ाज़ियाबाद के सीआईएसएफ कैंप में एक समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें खुद पीएम ने शिरकत की थी और तब उन्होंने जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा था '' जिन लोगों ने 50 साल तक इस संगठन को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है, वे सभी बधाई के पात्र हैं''
उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा था कि ''आपकी ये उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है क्योंकि हमारा पड़ोसी देश युद्ध लड़ने के लायक नहीं है और आए दिन छल करता है, घुसपैठ करने की कोशिश करता है, ऐसे में देश की सुरक्षा बेहद मुश्किल काम है, लेकिन आपके शानदार प्रदर्शन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं ''
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) एक अर्धसैनिक बल है, जिसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी संस्थानों को सुरक्षा प्रदान करना है, इनके ऊपर देश के अलग-अलग महत्वपूर्ण संस्थानों को भी सुरक्षा देने का दायित्व है।
इस बल का गठन 10 मार्च 1969 में किया गया था। इसके आलावा यह देश की आंतरिक सुरक्षा, विशेष लोगों की सुरक्षा, मेट्रो, परमाणु संस्थान, ऐतिहासिक धरोहरों आदि की भी सुरक्षा करते है।
आपदा के समय भी मदद करने में सीआईएसएफ एक प्रमुख भूमिका निभाता है। सीआईएसएफ का संचालन केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से किया जाता है।
इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी जवानों का हौसला बढ़ाया और उन्हें स्थापना दिवस की बधाई दी।