प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक में वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है और निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के योगदान की भी सराहना की है।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट संदेशों में कहा, “ बीएस बोम्मई जी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। उनके पास लंबा विधायी तथा प्रशासनिक अनुभव है। मुझे विश्वास है कि वह राज्य में हमारी सरकार द्वारा किए गए असाधारण कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। इनके सार्थक कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।”
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने येदयुरप्पा के मुख्यमंत्री के रूप में योगदान की सराहना करते हुए कहा, “ बीएस येदियुरप्पा जी के पार्टी तथा राज्य के विकास के लिए किए गए ऐतिहासिक योगदान को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने दशकों तक कठिन परिश्रम किया और कर्नाटक के सभी हिस्सों में जाकर लोगों के साथ तालमेल बनाया। समाज कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना की जाती है।”
उल्लेखनीय है कि येदियुरप्पा के इस्तीफा दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री बनाए गए बसवराज बोम्मई ने आज राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इससे पहले येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।