प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख धर्म के प्रसिद्ध गुरू रामदास के प्रकाशोत्सव पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने अपने टि्वट संदेश में कहा है, “ श्री गुरू रामदास जी ने दूसरों की सेवा करने, सभी तरह की असमानता तथा भेदभाव को समाप्त करने पर विशेष जोर दिया। सहिष्णु और सद्भावनापूर्ण समाज की स्थापना के उनके प्रयास हमें प्रेरणा देते हैं। श्री गुरू रामदास जी के प्रकाश पर्व पर बधाई। ”
गुरू रामदास सिख धर्म के दस गुरूओं में से चौथे थे। उन्हें पंजाब की धर्मनगरी अमृतसर के संस्थापक के रूप में भी जाना जाता है।