मेक्सिको ने रूस में विकसित कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी के आयात और आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।
मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो लोपेज-गैटिल ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य नियामक प्राधिकरण ने रूस के गैमलिया एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी सेंटर द्वारा विकसित स्पूतनिक वी वैक्सीन के आयात और आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि रूसी वैक्सीन को मंजूरी दिये जाने से इसका आयात और इस्तेमाल संभव हो गया है।