मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बिरेन सिंह ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि मणिपुर जानलेवा कोरोना वायरस 'कोविड 19' से पूरी तरह से मुक्त हो गया है।
श्री बिरेन ने ट्वीट कर कहा, “कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और उनकी फिर से की गयी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है। राज्य में कोरोना का कोई ताजा मामला नहीं है और ऐसा राज्य के लोगों की समर्थन तथा स्वास्थ्य कर्मियों और प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के कड़े पालन से संभव हो सका है।”
मणिपुर के कोरोना संक्रमित के दूसरे मरीज की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है। दूसरे मरीज की जांच रिपोर्ट पुख्ता करने के लिये वीआरडीएल और आरआईएमएस तथा जेएनआईएमएस में भी जांच कराई गयी और हर बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मरीज को छुट्टी दी गयी। यह मरीज दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज कार्यक्रम में शामिल हुआ था।
राज्य में सबसे पहले कोरोना मरीज को 12 अप्रैल को ही ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी थी। राज्य सरकार का मंत्रिमंडल सोमवार को राज्य की स्थिति की समीक्षा को लेकर आगे की योजना पर चर्चा करेगा।