भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोविड के वैक्सीन पर लोगों को गुमराह करने आरोप लगाया।
नड्डा यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग से एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बनर्जी पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कोविड-19 के टीके, बाहरी-भीतरी सहित कई मुद्दों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह दावा भी किया कि बनर्जी ने भाजपा नेतृत्व के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया जबकि भाजपा का व्यवहार राज्य की संस्कृति और विरासत के अनुकूल रहा। डिजीटल माध्यम से यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘आठ चरणों के चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने जनता को गुमराह करने और बाहरी-भीतरी तथा संस्कृति का इस्तेमाल करते हुए लोगों को उकसाने के सभी प्रयास किए।’’
राज्य में 29 अप्रैल को आखिरी चरण के चुनाव के तहत मतदान होना है। 2 मई को मतों की गिनती की जाएगी।