पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का शनिवार को यहां निधन हो गया।
बनर्जी पिछले एक महीने से कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उनका कोलकाता के मेडिका सुपर स्पेशलिटी अस्पताल उपचार किया जा रहा था।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, असीम का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा।
अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. आलोक रॉय ने कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का आज सुबह अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज चल रहा था।”