महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 85 लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1982 हो गयी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने बताया कि 2598 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 56546 पहुंच गयी है। 85 मृतकों में 60 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल हैं। मुंबई में सर्वाधिक 38 लोगों की मौत हुई है जबकि पुणे में 10, सतारा में नौ, अकोला में पांचस वसई विरार और ठाणे से चार-चार, नवी मुंबई से दो और औरंगाबाद, जलगांव, नांदेड़ और रायगड़ एक-एक लोगों की मौत हुई है।