फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्राें ने संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) के उल्लंघन को लेकर ईरान के फैसले पर चिंता जाहिर की है।
मैक्रों ने मंगलवार को ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान मामले को लेकर चिंता व्यक्त की।
फ्रांसीसी सरकार की तरफ से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया, “फ्रांस के राष्ट्रपति (मैक्रों) ने 2015 के वियना समझौते के उल्लंघन को लेकर ईरान के निर्णय पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस देश को अपने दायित्वों के पालन के लिए इस समझौते पर लौटने की आवश्यकता है।”