तड़के मॉर्निंग वॉक को निकले थे कारोबारी नरेश त्यागी
ऑब्जर्वर डॉन ब्यूरो गाजियाबाद। जनपद में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। शुक्रवार तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा विधायक के मामा को स्कूटी सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर मार डाला। वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और आसपास के लोगों ने उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित पॉश कॉलोनी लोहिया नगर की है। लोहिया नगर में रहने वाले कारोबारी नरेश त्यागी प्रदेश के पूर्व
कैबिनेट मंत्री राजपाल त्यागी के साले और मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा थे।
वारदात की सूचना
मिलने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी औ रएसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे लोहिया नगर में स्कूटी सवार बदमाशों ने नरेश त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ को पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया गया है कि नरेश
त्यागी सुबह करीब 5:30 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। वह जैसे ही जदयू नेता केसी त्यागी के घर के सामने पहुंचे तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोली उनके सिर में लगीं, जिससे वह मौके पर ही गिर गए। गोलियों की गड़गड़ाहट से हड़बड़ाए लोग घरों से बाहर निकले लोग कुछ समझ पाते तब तक हमलावर फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे
परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से खून से लथपथ नरेश त्यागी को तुरंत यशोदा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुबह तड़के हुई इस वारदात से आसपास इलाके में दहशत का माहौल है लोगों का कहना है कि गाजियाबाद में पुलिस का डर खत्म
होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और शहर में आए दिन आपराधिक वारदात हो रही हैं।