लखनऊ-दिल्ली, तेजस आज से अगले आदेश तक बंद

23-11-2020 12:49:29
By : Sanjeev Singh


देश की पहली कारपोरेट ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को आज से अगले आदेश तक के लिये बंद कर दिया गया है ।

तेजस का संचालन आईआरसीटीसी के जिम्मे था । रेलवे सूत्रों ने आज यहां कहा कि किराया के ज्यादा होने पर यात्री इस ट्रेन से टिकट बुक नहीं करा रहे हैं । यात्रियों के अभाव में इसे बंद कर दिया गया है ।

तेजस का संचालन पिछले साल चार अक्टूबर को शुरू किया गया था । दीपावली पर भी तेजस में सीटें खाली रहीं ।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play