भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेंन ने शुक्रवार की चीनी ताइपे की चेन् निएन चिन को 4-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक की मुककेबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और इसके साथ ही उन्होंने देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर दिया।
यह इन खेलों में भारत का दूसरा पदक है और मुकेबाजी में तीसरा पदक है। इससे पहले लीजेंड बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक तथा विजेंदर सिंह ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीते थे। टोक्यो ओलंपिक में इससे पहले भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने ऐतिहासिक रजत पदक जीता था। टोक्यो 2020 के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना कांस्य पदक पक्का करने वाली भारतीय मुक्केबाज लवलीना को फाइनल में पहुंचने के लिए शीर्ष वरीयता प्राप्त तुर्की की मुक्केबाज बसेनाज़ सुर्मेनेलि का सामना करना होगा।
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन बसेनाज के खिलाफ लवलीना का यह मुकाबला बुधवार 4 अगस्त को भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे खेला जाएगा।