प्रेमी युगल को गोलियों से भूना, युवती की मौत, युवक की हालत गंभीर

22-02-2022 10:04:28
By : Sanjeev Singh

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ‘ऑनर किलिंग’ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी और प्रेमिका को गोली मार दी गयी।

अपने ही भाइयों की गोली लगने से प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमी की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक एस आनन्द घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। पुुलिस के अनुसार यह वारदात थाना जलालाबाद क्षेत्र के ककराह गांव की है। इस गांव के निवासी 22 वर्षीय सनोज का अपने ही पड़ोस की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात युवती घर से गायब हो गई थी।

उसके घर वालों को शक था कि युवती सनोज से मिलने गई है। सोमवार की शाम को युवती के भाई राजीव, सुशील, मुलायम और नरसिंह ने पिता हाकिम के साथ मिलकर प्रेमी युगल को एक साथ पकड़कर गोली मार दी। सिर में गोली लगने से प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सनोज के पेट और कनपटी में गोली लगी है। इस दौरान ईंट से भी सनोज का सर कुचला गया। भाइयों द्वारा चलाई गई गोली से लड़की के पिता हाकिम के पैर में भी गोली लगी है। दोनों को मरा हुआ समझकर आरोपी घर से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस ऑनर किलिंग की घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सनोज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जबकि लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने घटनास्थल का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play