मध्यप्रदेश के मुरैना नगर निगम के लेखापाल के निवास समेत तीन ठिकानों पर आज तड़के लोकायुक्त पुलिस के दल ने छापे की कार्रवाई प्रारंभ की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार नगर निगम के लेखापाल संतोष शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त की ग्वालियर पुलिस को आय से अधिक सम्पति अर्जित करने की लगातार शिकायतें मिली थीं। जांच के बाद आज तड़के 4 बजे लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उनके पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित निवास और ट्रेक्टर एजेंसी सहित तीन ठिकानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई प्रारंभ की।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार छापे में अभी तक बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात के अतिरिक्त नगदी और अचल सम्पति के दस्तावेज मिले हैं। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मौके पर ज्वेलर्स को बुलाकर जेवरातों का वजन कराया और नगदी गिनने की प्रक्रिया शुरू की।
सूत्रों ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस की एक टीम लेखापाल के ग्वालियर स्थित तारागंज के मकान और मुरैना में उनके पुत्र के नाम एक ट्रेक्टर एजेंसी के शोरूम पर भी दस्तावेज खंगाल रही है।