बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों की सूची आज राज्यपाल फागू चौहान को सौंप दी गई।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवास राजभवन पहुंचे और बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित 243 विधायकों की सूची राज्यपाल श्री चौहान को सौंपी दी।
नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपे जाने के बाद बिहार में सरकार गठन की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राज्यपाल बहुमत के आधार पर दलों को सरकार बनाने का न्यौता देंगे।