राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह बादल छाये रहे तथा मौसम विभाग (आईएमडी) ने शाम और रात तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया हैं।
आईएमडी के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज सुबह 8:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 80 फीसदी रहा। जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की आसार है। इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आईएमडी ने 09:15 बजे जारी बुलेटिन में कहा, “अगले दो घंटों के दौरान कटरौली, गुलाओठी और चांदपुर (उत्तर प्रदेश) और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होगी।”
एक विस्तृत पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा,“उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे सटे पूर्वी मध्य प्रदेश पर दबाव आज के 05:30 बजे उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और पड़ोस में एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो गया।” इस बीच दिल्ली की हवा की गुणवत्ता बुधवार की सुबह ज्यादातर जगहों पर मध्यम श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एआईक्यू) सुबह 10 बजे 128 रहा।