संयुक्त राष्ट्र में कार्यरत अफ्रीकी मूल के विशेषज्ञों के समूह के लोगों ने अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के संबंध में संयुक्त राष्ट्र को आरोप पत्र भेजा है। समूह की सचिव क्रिस्टीना सॉन्डर्स ने यह जानकारी दी है।
सुश्री सॉन्डर्स ने सोमवार को कहा, “अफ्रीकी मूल के लोगों के संयुक्त राष्ट्र कार्यरत समूह ने जॉर्ज फ्लॉयड के मामले में अपनी संचार प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की है और संयुक्त सरकार को एक संयुक्त आरोप पत्र भेजा है।”
उल्लेखनीय है कि 25 मई को एक पुलिस अधिकारी ने जॉर्ज फ्लॉयड गर्दन को कम से कम आठ मिनट तक दबाया रखा था जिससे उसकी मौत हो गई थी।
श्री फ्लॉयड के परिवार और उनके वकील बेंजामिन क्रम्प ने तीन जून को संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह को एक पत्र भेजकर अमेरिकी सरकार से इस मामले में पूर्ण न्याय की मांग करने और हत्या से जुड़े सभी अधिकारियों पर आरोप लगाने का अनुरोध किया गया था।
पत्र में कहा गया है, “ अमेरिका में अफ्रीकी मूल के लोगों के साथ जानलेवा पुलिस हिंसा का लंबा इतिहास और अभ्यास है।” उन्होंने कहा, “कई मामलों में राज्य और स्थानीय सरकारों की विफलता के कारण जवाबदेह पुलिस अधिकारी मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हैं।”