नेता प्रतिपक्ष, रामवीर सिंह बिधूड़ी, दिल्ली विधानसभा ने
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों से हो रहे ख़राब व्यवहार पर
केजरीवाल सरकार को फिर से घेरा
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों से
जानवरों से भी ज्यादा बदतर व्यवहार और जांच की धीमी रफ्तार पर सुप्रीम कोर्ट ने
लगाई दिल्ली सरकार को फटकार: हमने पहले ही कहा था कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों
में कोरोना के मरीजों की हालत देखकर ऐसा लगता है कि मानों ये अस्पताल नहीं, यातना शिविर हों जहां पर कोरोना के मरीजों को लावारिस छोड़ दिया गया है। आज
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि दिल्ली सरकार के अस्पताल में मरीजों के साथ
जानवरों से भी ज्यादा बदतर व्यवहार किया जा रहा है। उनकी मौत हो जाने पर परिजनों
को खबर तक नहीं दी जा रही और कई मामलों में तो शवों का चुपचाप अंतिम संस्कार कर
दिया जा रहा है। दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना की जांच की रफ्तार कम करने पर भी
सुप्रीम कोर्ट ने उसको फटकार लगाई है।