उत्तर प्रदेश के कानपुर में कल देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक वकील को कागज देने के बहाने घर के बाहर बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार यह सनसनीखेज वारदात थाना नवाबगंज के गंगा नगर इलाके में हुयी। इसमें अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता राजाराम वर्मा (65) को कागज देने के बहाने घर के बाहर बुलाकर उनकी गोली मारकर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गये । गोली चलने की आवाज सुनकर घर वाले बाहर पहुंचे तो खून से लथपथ जमीन पर पड़े वर्मा को देख परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर उन्हें सर्वोदय नगर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गये। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि वारदात के बाद जब परिजन घर से बाहर पहुंचे तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिवक्ता घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है। थाना प्रभारी नवाबगंज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।