बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती है।
वर्ष 2001 में प्रदर्शित 'रहना है तेरे दिल में' में आर. माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म मेकर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी इस फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं।
बताया जा रहा है कि जैकी भगनानी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' को फिर से बनाना चाहते हैं जिसमें वह फिर से आर. माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान को लेना चाहते थे। शुरुआती प्लान के मुताबिक वह 20 साल के बाद की कहानी दिखाना चाहते हैं। जैकी करीब एक साल से इस फिल्म की कास्टिंग पर काम कर रहे हैं। हालांकि माधवन, सैफ और दीया को फिर से एक साथ लाना उनके लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा है। आखिरकार उन्होंने इन तीनों अभिनेताओं को एक साथ लाने का प्लान ड्रॉप कर दिया और फिल्म के सीक्वल को नई कहानी के साथ पेश करने का फैसला लिया है।"
चर्चा है कि फिल्म की कास्टिंग शुरू हो चुकी है और फिलहाल कृति सैनन को बतौर लीड अभिनेत्री फाइनल कर दिया गया है। इस बार की कहानी भी एक लड़की और दो लड़कों के इर्द-गिर्द होगी। अभिनेता का चयन अभी होना बाकी है।