बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने फिल्म ‘अपूर्वा ’ में काम करने से मना कर दिया है।
कियारा आडवाणी ने मुराद खेतानी निर्मित फिल्म कबीर सिंह में काम किया था जो उनके करियर की कामयाब फिल्म मानी जाती है। हाल ही में उन्होंने इसी बैनर तले ‘भूल भूलैया 2’ भी साइन की है। खेतानी उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘अपूर्वा ’ में भी कास्ट करना चाहते थे। हालांकि कियारा ने उन्हें मना कर दिया है।
चर्चा है कि कियारा की मैनेजिंग टीम का मानना है कि इस वक्त उनके पास कई बड़े बजट की मूवीज हैं। उनका शेड्यूल भी काफी व्यस्त है। अपनी टीम के सुझाव के आधार पर ही कियारा ने मुराद खेतानी को मना कर दिया है। बताया जाता है कि खेतानी की अपकमिंग फिल्म अपूर्वा महिलाओं पर आधारित है। कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भूलैया 2 की शूटिंग कर रही हैं।