बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म 'भूल-भूलैया 2' की शूटिंग शुरू कर दी है।
कार्तिक ने फिल्म भूल-भूलैया 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए दी है। कार्तिक आर्यन के साथ इस हॉरर- कॉमेडी फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में नजर आने वाली हैं। कार्तिक ने तब्बू के साथ फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, दोबारा शुरुआ भूल-भूलैया 2
गौरतलब है कि फिल्म भूल-भूलैया 2 वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म भूल-भूलैया की सीक्वल है। भूल-भूलैया में अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा ने मुख्य भूमिका निभायी थी।