प्रयागराज: जवान ने आत्महत्या से पहले पत्नी, बेटा और बेटी की कर दी हत्या
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के थरवई क्षेत्र में सीआरपीएफ जवान ने शनिवार को पत्नी, बेटी और बेटे को गोली मारने के बाद गोलीमार कर आत्महत्या कर ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध प्रकाश ने यहां बताया कि फाफामऊ के पंड़िला क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ कैंप में रहने वाले चालक विनोद कुमार यादव (41) ने पत्नी विमला (36) पुत्र संदीप (15) और पुत्री सिमरन की गोली मार कर हत्या करने के बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि सिरसा क्षेत्र निवासी विनोद कुमार मेजा का पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा हुआ करता था। उसका व्यवहार भी असामान्य रहता था।
इस सिलिसले में पुलिस ने रिर्पोट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।