कश्मीर धीरे धीरे मुल्क के बाकी हिस्सों के सम्पऔर्क में आने लगा है. कल कश्मीरर के कुछ इलाकों में फोन सेवा बहाल कर दी गई थी जिसकी वजह से लोगो को काफी राहत मिली. कश्मीर के लोग देश विदेश में रहने वाले अपने परिजनों से सम्पीर्क स्थापित कर सके इसके लिए अब प्रशासन हर जिले में पीसीओ 50 पीसीओ लगाने की तैयार कर रहा है.
कश्मीर प्रशासन की माने तो पीसीओ लगाने की सारी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है. कश्मीर संभाग के आयुक्त बसीर अहमद खान के अनुसार पीसीओ लगाने के लिए जगहों की सूची और अन्य विवरण भारत संचार निगम लिमिटेड को मुहैया कराया जा चुका है और प्रशासन इस पर बहुत जल्दप काम शुरू करने वाला है.