बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरूचा फिल्म ‘राम सेतु’ में अक्षय कुमार के साथ काम करती नजर आ सकती है।
अक्षय ने फिल्म का एलान पिछले साल सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर किया था। उस वक्त फिल्म में बाकी के स्टार कास्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। चर्चा है कि इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरूचा नजर आ सकती हैं। जैकलीन फर्नांडीस, अक्षय कुमार के साथ ‘ब्रदर्स’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘हाउसफुल 3’ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जबकि नुसरत पहली बार अक्षय के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग यूपी के ‘अयोध्या’ में की जाएगी। फिल्म को अगले साल 2022 में दीपावली के मौके पर रिलीज किया जा सकता है।
अक्षय कुमार ने पिछले साल दीपावली के मौके पर पोस्टर शेयर कर फिल्म के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने ट्विटर पर पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘इस दीपावली हम सभी भारतीयों की चेतना में एक ऐसे सेतु का निर्माण करेंगे जो भगवान राम के आदर्शों को युगों-युगों तक जीवित रखने का प्रयास करेंगे। जो आने वाली पीढ़ियों को जोड़ेगा, इस विशाल कार्य में हमारा छोटा सा संकल्प रामसेतु।’