सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ऑक्सीजन की ढुलाई करने वाले टैंकर आदि वाहनों की स्थिति जानने के लिए उन पर जीपीएस उपकरण फिट करना अनिवार्य कर दिया है।
पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी मंगलवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी कि मंत्रालय ने ऑक्सीजन ढोने वाले कंटेनरों, टैंकरों और अन्य वाहनों के लिए व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग-वीएलटी उपकरण लगाना जरूरी कर दिया है।
मंत्रालय का कहना है कि जीपीएस ट्रैकिंग उपकरण के इस्तेमाल से वाहनों की निगरानी और सुरक्षा के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि इन वाहनों का कहीं रूट ना बदले और समय पर गंतव्य स्थल तक ऑक्सीजन को पहुंचाया जा सके।