इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) हर हफ्ते तेल अवीव और अबू धाबी या दुबई के बीच 28 कमर्शियल विमानों के परिचालन के लिए सहमत हो गये हैं।
इजरायल के परिवहन मंत्रालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। दोनों देशों के बीच इस समझौते के तहत इजरायल के शहर इलियट के बाहर स्थित रमोन हवाई अड्डे के लिए असीमित संख्या में उड़ानों के संचालन की अनुमति भी दी गई है।
समझौते के तहत प्रति सप्ताह करीब 10 कार्गो उड़ानों को भी संचालित किये जाने की संभावना है। मंत्रालय के अनुसार नये मार्ग पर उड़ानों का संचालन कुछ सप्ताह के अंदर शुरू होने की संभावना है।
इससे पहले इजरायल और यूएई ने अपने बीच के संबंधों को बेहतर बनाने के लिए 15 सितंबर को अमेरिका के व्हाइट हाउस में समझौते पर हस्ताक्षर किया था।