Israel Election Results: पीएम नेतन्याहू की पार्टी को नहीं मिला बहुमत

19-09-2019 17:46:01
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23



इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को स्‍पष्‍ट बहुमत नही मिला है जिसकी वजह से उन्‍होने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गांज के साथ गठबंधन सरकार बनाने के मुद्दे पर उनसे बात की. नेतन्याहू ने तीसरे चुनाव की संभावना को टालने के लिए ऐसा किया है. इस्राइल में दो बार चुनाव हुए लेकिन दोनो बार किसी को भी स्पष्ट रूप से बहुमत नहीं मिला.

देश में पांच महीने के अंदर दूसरी बार हुए चुनाव की करीब 95 प्रतिशत मतगणना बृहस्पतिवार तक हुई, जिसमें गांज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी (Blue & White Party) को इस्राइल की 120 सीटों वाली संसद में 33 सीटें प्राप्त हुई हैं. नेतन्याहू की लिकुद पार्टी (Likud Party) को 32 सीटें मिली हैं.

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘चुनाव में, मैंने एक दक्षिणपंथी सरकार के गठन का आह्वान किया था, लेकिन दुख की बात है कि चुनाव परिणाम दिखाते हैं कि यह संभव नहीं है.''

उन्होंने यह कहते हुए संकेत दिया कि इस्राइल वासियों ने किसी भी एक गुट को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया.

नेतन्याहू के हवाले से यरूशलम पोस्ट ने लिखा, ‘‘अब कोई और विकल्प नहीं है और केवल एक व्यापक गठबंधन सरकार बन सकती है.''

नेतन्याहू ने 60 वर्षीय गांज से प्रक्रिया शुरू करने के लिए जल्द से जल्द मिलने को कहा.

उन्होंने कहा, ‘‘बेनी गांज, मैं आपसे मिलता हूं. आज एक व्यापक गठबंधन सरकार बनाने की जिम्मेदारी हम पर है. देश हमसे, हम दोनों से मिलकर काम करने की उम्मीद करता है, आज मिलते हैं. किसी भी समय मिल सकते हैं। ताकि यह प्रक्रिया शुरू हो सके जिसकी हमसे इस बार अपेक्षा है.''

सबसे पहले अप्रैल में चुनाव हुआ था जिसमें सरकार बनाने के लिए को


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play