इस्लामिक स्टेट ने अपने नेता अबू बक्र अल-बगदादी की
मौत की पुष्टि कर दी है और आईएसआईएस ने अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को अपना नया नेता चुना है.
पिछले हफ्ते बगदादी और आतंकी संगठन के प्रवक्ता अबू हसन अल-मुहाजिर दोनों अमेरिका
द्वारा की गई सैन्य कार्यवाही में उत्तरी सीरिया मारे गए थे. जिसके बाद इस्लामिक
स्टेट के खुद के मीडिया समूह ने गुरुवार को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिये इस बात
की जानकारी दी.
इस्लामिक स्टेट के नए नेता अल-हाशिमी के बारे में बहुत कम जानकारी ही उपलब्ध है, वह अपना अंतिम नाम (अल-कुरैशी) बताता है. बगदादी की तरह इसने भी पैगंबर मुहम्मद के वंश का होने का दावा किया है.
इस्लामिक स्टेट की मीडिया रिकॉर्डिंग में नए नेता से जुडी कोई व्याक्तिगत जानकारी
नही दी गई है बल्की इसको गुप्त रखा गया है.
अल-हाशिमी सभी आतंकी समर्थकों को बगदादी के निर्देशों का पालन करने के लिए कहता है
इसके अलावा वह अमेरिका और पश्चिमी देशों को धमकी भी दे रहा है.
अपने धमकी भरे सन्देश में उसने अमेरिका को निशाना बनाते हुए कहा है कि "अमेरिका, क्या आपको एहसास नहीं है कि इस्लामिक स्टेट अब यूरोप
और पश्चिम अफ्रीका में अपने चरम की और आगे बढ़ रहा है.
इस्लामिक स्टेट वर्तमान में यह पूर्व से लेकर पश्चिम तक विस्तारित है. "अमेरिका
आज तुम पूरी दुनिया में हंसी का पात्र बन गए हो.
हाल ही में अमेरिका द्वारा उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खात्मे के लिए
अभियान चालाया गया इस कार्यवाही में बगदादी के अलावा आईएसआईएस के कई बड़े लीडर मारे
गए. इस्लामिक स्टेट को रोकने के लिए कई
देशों द्वारा चालाये गए सैन्य अभ्यानों के द्वारा अब इस्लामिक स्टेट में सभी
पुराने लीडर्स का खात्मा हो गया है और पहले के मुकाबले अब इस संगठन में ज्यादातर
नए नेता है जो इसका संचालन कर रहे है. जिनका लक्ष्य भी बगदादी के लक्ष्य हासिल करना
हो गया है.