इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बुधवार को कहा कि भारतीय चमगादड़ों से इंसानों में संक्रमण का कोई खतरा नहीं है।
आईसीएमआर के महामारी वैज्ञानिक डॉ रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि शोधकर्ताओं को केरल, हिमाचल प्रदेश, पुड्डुचेरी और तमिलनाडु में पायी जाने वाली चमगादड़ की दो प्रजातियों में एक अलग तरह के कोरोनावायरस ‘बैट कोरोनावायरस’ की उपस्थिति मिली है। लेकिन इसके इंसानों में फैलने के अवसर बहुत कम है।
डाॅ0 गंगाखेडकर ने कहा कि चमगादड़ से मानव में संक्रमण केवल उत्परिवर्तन से संभव है जो एक हजार वर्ष में एक बार होता है।