भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय यहां बुधवार को अपने-अपने दूसरे पुरुष व्यक्तिगत मैच हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए।
पहले एलिमिनेशन राउंड में विश्व के नंबर दो खिलाड़ी रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के गल्सन बजारजापोव को सीधे सेट में 29-27, 28-28, 28-24 से हराने वाले प्रवीण फिर सीधे सेट में रियो 2016 के कांस्य पदक विजेता अमेरिका के ब्रैडी एलिसन से 0-6 से हार गए।
इस बीच 37 वर्षीय तरुणदीप युमेनोशिमा पार्क तीरंदाजी क्षेत्र में 32वें राउंड में शूट-ऑफ में इजराइल के इटे शैनी से 5-6 से हार गए। कांटे के पहले एलिमिनेशन राउंड में तरुणदीप ने जबरदस्त वापसी करते हुए यूक्रेन के ओलेक्सी हुनबीन को 6-4 से हराया था।