देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 62.42 प्रतिशत बढ़कर 4,359.11 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 2,683.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी के निदेशक मंडल की आज यहाँ हुई बैठक में तिमाही परिणामों को मंजूरी प्रदान की गई। इसके अनुसार, 30 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में समग्र आधार पर कंपनी का कुल राजस्व 1,48,769.23 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,47,433.25 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कुल खर्च 1,43,676.43 करोड़ रुपये से घटकर 1,41,473.23 करोड़ रुपये रह गई।
अच्छे परिणामों के मद्देनजर कंपनी ने 75 प्रतिशत अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की है। उसने बताया कि 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर शेयरधारकों को 7.5 रुपये का लाभांश दिया जायेगा।