बॉर्डर पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान को एक
बार फिर मुंह की खानी पड़ी है. जम्मू-कश्मीर पर फैसले के बाद से ही पाकिस्तान
लगातार भारत के खिलाफ कुछ ना कुछ करने में जुटा है, पहले कूटनीतिक हार मिली और अब बॉर्डर पर
घुसपैठ की कोशिश नाकाम रही है. भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर
(PoK) में मौजूद
आतंकी अड्डों को तहस-नहस कर दिया, लेकिन पाकिस्तान में इससे हड़कंप है. दिखावे के लिए पाकिस्तान
विदेशी अधिकारियों को उस जगह ले जा रहा है, जहां पर एक्शन हुआ है.
पाकिस्तानी
अखबार DAWN के अनुसार, मंगलवार को पाकिस्तानी सेना
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में कुछ
विदेशी अधिकारियों को ले गई और उन्हें ये बताया गया कि भारत जो दावा कर रहा है वो
गलत है और उस जगह पर किसी तरह के आतंकी कैंप नहीं हैं. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय
के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल की ओर से भी यही दावा किया गया.
पाकिस्तानी
मीडिया में दावा किया जा रहा है, इन विदेशी अधिकारियों को लाइन ऑफ कंट्रोल से जुड़े उन इलाकों
में भी ले जाया गया है जहां पर बीते कुछ दिनों से गोलीबारी चल रही है. जिसमें
नौशेरी, शहकोट और
जूरा सेक्टर शामिल हैं.