हनुमा विहारी और विराट कोहली की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत भारत ने यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को चाय काल तक 54 ओवर में चार विकेट पर 199 रन का स्कोर बना लिया।
भारत ने इससे पहले लंच तक 26 ओवर में दो विकेट खोते हुए 109 रन बनाए थे। लंच के बाद विराट और विहारी ने समझदारी से पारी को आगे बढ़ाया। दोनों एक बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे कि 170 के स्कोर पर विराट ने अपना विकेट गंवा दिया। लेफ्ट आर्म स्पिनर लसित एम्बुलडेनिया ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसासा और बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इस तरह दोनाें बल्लेबाजों के बीच पनप रही बड़ी साझेदारी 90 रन पर टूट गई। विराट पांच चौकों की मदद से 76 गेंदों पर 45 रन बना कर आउट हुए।
विराट जैसे बड़े विकेट से भारत पर बने दबाव का श्रीलंका ने फायदा उठाया और तुरंत बाद 175 के स्कोर पर सेट बल्लेबाज विहारी को भी आउट कर दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो ने उन्हें बोल्ड किया। विहारी ने पांच चौकों के सहारे 128 गेंदों पर 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। फिलहाल विकेटकीपर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं और क्रमश: 12 और 14 रन पर खेल रहे हैं।