भारतीय सेना की
ताकत में इजाफा हुआ है. सेना ने स्वदेशी 'धनुष' तोप को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही अमेरिकन एक्सकैलिबर आर्टिलरी एम्युनिशन
(गोला-बारूद) को भी भारतीय सेना ने अपने बेड़े में शामिल कर लिया है. सूत्रों के
मुताबिक बुधवार को सेना के टॉप अधिकारियों को इस हथियार के शामिल होने के बारे में
जानकारी दी गई. एक्सकैलिबर आर्टिलरी एम्युनिशन (गोला बारूद) अपने टारगेट को दूर से
भी खत्म कर सकता है. फास्ट ट्रैक प्रोसिजर के तहत इसे शामिल किया गया है.
आर्मी कमांडर्स
के कॉन्फ्रेस इसे शामिल किए जाने पर चर्चा हुई. इसके साथ ही दूसरे मुद्दे पर भी
बातचीत हुई. इनमें चीफ ऑफ डिफेंस के नए पद और भारत में बने धनुष को शामिल करने
जैसे मुद्दे थे. सूत्रों के मुताबिक ये महसूस किया गया कि ऐसा ढ़ांचा बनाने की
आवश्यकता है जो सेवाओं के साथ नए कार्यालय के प्रभावी एकीकरण में मदद कर सके.